Search This Blog

Friday 23 December 2016

सरकार गरीबों के खाते में 10-10 हजार जमा करवायेगी

सरकार गरीबों के खाते में 10-10 हजार जमा करवायेगी 
मोदी सरकार नोटबंदी के बाद  जन धन खातों में 10,000 रुपए डलवाने पर विचार कर रही है। केन्द्र सरकार की जीरो बैलेंस वाले खातों में प्राथमिकता के आधार पर पैसा जमा कराने की योजना है। इस पर यूपी, पंजाब और गोवा के चुनाव से पहले ही अमल होने की संभावना है। सरकार का उस पर 58,000 करोड़ रुपये का भार बढ़ेगा। कुछ राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गरीब लोगों और किसानों के बीच सरकार यह संदेश देना चाहती है नोटबंदी से उनका नुकसान होने के बदले लाभ होगा। 

Wednesday 7 December 2016

पुराने 1000, 500 के नोट बेच रहा RBI कीमत 250 रुपए प्रति टन


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पुराने नोटों को 250 रुपए प्रति टन के हिसाब से बेच रहा है। इन नोटों को केरल की वेस्‍टर्न इंडिया प्‍लाईवुड (WIP) नाम की कंपनी आरबीआई से इन नोटों को खरीद रही है। 

Sunday 4 December 2016

सरकार ने जारी की चेतावनी, कैशलेस भुगतान पर साइबर अटैक का खतरा

नोटबंदी के बाद देश में बढ़ रहे कैशलेस लेन-देन पर साइबर हमले का खतरा बढ़ गया है। माइक्रो एटीएम और पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनें सबसे आसान निशाना हैं। इनसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स का डेटा आसानी से चोरी हो सकता है। यह चेतावनी देश की सबसे बड़ी साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने दी है। एजेंसी ने सभी ग्राहकों, बैंकर्स व कारोबारियों को स्कीमिंग और मालवेयर के हमले से बचने के उपाय को कहा है। 
कोई डाटा चोर स्वाइप मशीन में एक छोटे इलेक्ट्रानिक उपकरण (स्कीमर मशीन यानी कार्ड रीडर) को लगाकर डेबिट और क्रेडिट कार्ड का गोपनीय नंबर और पासवर्ड जान सकता है।
- इसके साथ माइक्रो एटीएम और पीओएस के लिए दो अलग एडवाइजरी जारी की गई हैं।
गत अक्टूबर महीने में भी विभिन्न बैंकों के 32 लाख कार्ड्स का डेटा चोरी होने का मामला सामने आया था
- हैकर्स ने उसके जरिये करीब 1.30 करोड़ रुपए चुरा भी लिए थे।
हैकर्स डेटा चुराने की फिराक में हैं। नकली बैंक अफसर बन दुकानदार की मशीनों पर डिवाइस लगा सकते हैं।

Saturday 26 November 2016

Demonetisation

भारत की धरती पर नोटबंदी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगो को कुछ भी समझ नहीं आ रहा की क्या होने जा  रहा है। लोगो में कही ख़ुशी का माहौल है और  कही गम  का।  बैंको में लम्बी लम्बी कतारे यह दिख्लाती है की लोग अपना काम काज छोड़ कर यहाँ आए हुए  है।  लोग अपने ही पैसे लेने को तरस रहे है । दो तरह  की लोग अपनी अपनी राय जाहिर कर रहे  है।  एक विरोध में और एक पक्ष  में।
विरोध करने  वाले बोल रहे है की देश तबाह हो जायेगा। लोगो  की हालत तरस योग हो जाएगी।  और पक्ष करने वाले बोल रहे है की यह एक अच्छा कदम है इस की जितनी तारीफ़ की जाये कम है।  यह काम तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था।  अब देश तरक्की करेगा।  यह एक अच्छी शुरुयात है।यह तो समय ही बताएगा की अच्छा होगा यह बुरा।  लेकिन हम भगवान से प्राथना करते है की सब कुछ अच्छा ही हो।
अमीन